रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर और साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। खास बात यह रही कि पुलिस ने सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के भेष में जाकर इन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बीते तीन महीनों में 80 से अधिक मोबाइल फोन चोरी किए थे, जिनका पासवर्ड क्रैक कर उन्होंने पीड़ितों के बैंक खातों और UPI से करोड़ों रुपए की ठगी की। फिलहाल ठगी गई कुल राशि की जांच जारी है।
इसी तरह, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रहने वाले गोविंदराम वाधवानी ने 22 जून को शिकायत की थी कि सब्जी खरीदते समय उनका मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस ने जांच के दौरान इसी शिकायत से जुड़े आरोपियों को ट्रैक किया।
पुलिस ने फोन-पे से ट्रांसफर की गई राशि के बैंक खातों की जानकारी निकाली और पाया कि पैसे पश्चिम बंगाल के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद टीम ने झारखंड के साहेबगंज से तीन और कोलकाता से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
चोरी के बाद मोबाइल फोन से बैंक खातों में जमा राशि को फोन-पे और पेटीएम के माध्यम से अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया जाता था। फिर कोलकाता निवासी आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर ATM से पैसे निकालता था।