रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर जोरदार वापसी की है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक लगातार होती रही। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ है कि सावन की झड़ी अभी थमने वाली नहीं है।
23 से 26 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 23 जुलाई से राज्य में वर्षा की तीव्रता और बढ़ेगी। 23 से 26 जुलाई के बीच कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 22 से 26 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में रहेगा ज्यादा असर
आईएमडी के मुताबिक, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
हवा की रफ्तार भी रहेगी तेज
इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और कुछ स्थानों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
एहतियात बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में सुरक्षित रहें, बिना आवश्यक कारण खुले में न निकलें और आकाशीय बिजली से बचने के लिए सावधानी बरतें। किसान भाइयों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों और उपकरणों की सुरक्षा की पूर्व तैयारी कर लें।