रायपुर। राजधानी रायपुर और धार्मिक नगरी राजिम के बीच सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम मेमू लोकल ट्रेन सेवा को मंजूरी दे दी है। इस रूट पर 10 अगस्त से तीन मेमू ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे की ओर से इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। यह सेवा न केवल रोजमर्रा के यात्रियों को सुविधा देगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और परिवहन व्यवस्था को भी गति देगी।
तीन शिफ्टों में चलेगी ट्रेनें — सुबह, दोपहर और शाम
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रायपुर से राजिम के बीच तीन मेमू ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। इनमें से दो ट्रेनें पहले से रायपुर-अभनपुर रूट पर चल रही थीं, जिन्हें अब राजिम तक विस्तारित किया गया है, जबकि एक नई ट्रेन की शुरुआत भी की जा रही है।
इन सभी ट्रेनों का ठहराव मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी स्टेशनों पर होगा। ट्रेनें रोजाना संचालित होंगी।
ट्रेनों के ठहराव स्टेशन
ये ट्रेनें मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी स्टेशनों पर रुकेंगी।
ट्रेन शेड्यूल (रोजाना सेवा)
पहली ट्रेन
दूसरी ट्रेन
तीसरी ट्रेन
यात्रियों को मिलेगा लाभ
इस नई सेवा से विशेष रूप से दैनिक यात्रा करने वाले छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को फायदा होगा। साथ ही, राजिम क्षेत्र के लोगों को रायपुर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
रेलवे द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, और टिकट व्यवस्था सहित अन्य सुविधा-संबंधी इंतज़ाम भी पूरे कर लिए गए हैं।