रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब सरकारी अस्पतालों को भेजी जाने वाली दवाइयों की डिलीवरी व्यवस्था और अधिक पारदर्शी व तकनीक-सम्मत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा विधानसभा में की गई घोषणा के तहत CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के 70 वाहनों को अत्याधुनिक GPS सिस्टम से लैस कर दिया गया है।
घोषणा से ज़मीनी अमल तक
स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में कहा था कि सभी दवा-आपूर्ति वाहनों में GPS लगाया जाएगा ताकि उनकी रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा सके और अस्पतालों तक दवाइयों की डिलीवरी में किसी प्रकार की देरी या गड़बड़ी न हो। अब इस घोषणा को सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है।
GPS सिस्टम की खासियत
इन वाहनों में जो GPS सिस्टम लगाया गया है, वह बिना नेटवर्क एरिया में भी लोकेशन और रूट की जानकारी को रिकॉर्ड करता है और नेटवर्क मिलने पर उसे अपडेट करता है। इससे पूरे सप्लाई चेन में ट्रांसपेरेंसी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने खुद लिया जायज़ा
श्याम बिहारी जायसवाल ने CGMSC कार्यालय, नया रायपुर (सेक्टर 27) पहुंचकर इस पहल का निरीक्षण किया। उनके साथ CGMSC अध्यक्ष दीपक म्हस्के और स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया भी मौजूद रहे।
मंत्री ने मौके पर:
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
“हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि दवाइयां सही समय पर, सही अस्पताल तक पहुंचें और कोई भी मरीज दवा की कमी से वंचित न रहे। GPS सिस्टम से हमें यह सुनिश्चित करने में बड़ी मदद मिलेगी।”
यह पहल क्यों है महत्वपूर्ण?
सरकारी अस्पतालों में समय पर दवा आपूर्ति से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। अब दवाइयों की आपूर्ति और अधिक व्यवस्थित, सटीक और भरोसेमंद हो सकेगी।