दुर्ग। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में हुए 650 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दुर्ग में बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा के गंजपारा स्थित निवास और कार्यालय पर की गई, जो सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक, करीब 12 घंटे तक चली।
ईडी की इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, रिकॉर्ड और संपत्ति से संबंधित कागजात जब्त किए गए हैं।
बाजार में 5 लाख रुपये की कीमत वाली CBC मशीन, CGMSC को 17 लाख रुपये में बेची गई थी।
वहीं, ₹8.50 कीमत वाली EDTA ब्लड सैंपल ट्यूब को ₹2,352 प्रति यूनिट की दर से खरीदी दिखाया गया।
फिलहाल, ED द्वारा जब्त दस्तावेजों की जांच जारी है और जल्द ही इस घोटाले में कुछ और अहम गिरफ्तारियां हो सकती हैं।