दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार देर रात पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा हैक किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वेबसाइट पर कुछ समय के लिए धमकी भरा और अभद्र भाषा से भरा संदेश पोस्ट किया गया, जिसने विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों में हड़कंप मचा दिया।
वेबसाइट पर क्या लिखा था?
‘HOAX 1137’ नामक ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि इस साइबर हमले की जिम्मेदारी HOAX 1137 नामक पाकिस्तानी हैकर ग्रुप ने ली है। उन्होंने विश्वविद्यालय के होमपेज पर पाकिस्तान से जुड़े पोस्टर और अपशब्द अपलोड किए थे।
प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि जैसे ही यह सूचना मिली, वेबसाइट को तत्काल शटडाउन कर 15 मिनट के भीतर पुनः चालू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वेबसाइट “हैंग” हो गई थी, लेकिन तकनीकी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया।
डेटा को लेकर जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वेबसाइट के आंतरिक डेटा या छात्रों की जानकारी में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई है या नहीं। तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षा ऑडिट और जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे साइबर हमले
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की शैक्षणिक या सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाया हो। इससे पहले भी कई संस्थानों की वेबसाइटों पर ऐसे साइबर हमले हो चुके हैं, हालांकि अधिकांश मामलों में समय रहते रिकवरी कर ली गई है।