मैनपाट/अंबिकापुर। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अंबिकापुर पहुंचे, जहां से वे मैनपाट स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हुए। तीन दिवसीय इस शिविर के दूसरे दिन मंगलवार की शुरुआत योग अभ्यास से हुई।
योग सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हुए। योग प्रशिक्षक ने नेताओं को फेफड़ों को स्वस्थ रखने और तनाव कम करने के लिए योगासन व प्राणायाम के टिप्स दिए।
पहले दिन नड्डा ने दी सख्त नसीहत
शिविर के पहले दिन सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों और सांसदों को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता से सीधे जुड़ें और किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार के मामलों से दूर रहें। नड्डा ने संगठन और सरकार के तालमेल, कार्यसंस्कृति और जवाबदेही पर भी ज़ोर दिया।
यह प्रशिक्षण शिविर भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें उन्हें संगठन की मूल अवधारणाओं, जनसेवा के तरीकों और सरकार में काम करने के व्यावहारिक अनुभव साझा किए जा रहे हैं।