रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा रायपुर में मोदी सरकार पर जेडीयू और टीडीपी को लेकर किए गए कटाक्ष पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश की राजनीति में कांग्रेस अन्य दलों के लिए "अछूत" बन चुकी है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "अगर कोई पार्टी कांग्रेस के साथ जाती भी है, तो कुछ समय बाद उसका साथ छोड़ देती है। ऐसी पार्टी का कोई भविष्य नहीं हो सकता, जिसे जनता बार-बार नकार चुकी है।"
'बीजेपी का एक बाल भी नहीं उखाड़ पाए'
भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेताओं के “भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने” जैसे बयानों पर भी तीखा व्यंग्य किया। उन्होंने कहा, “यहां (छत्तीसगढ़ में) अभी एक साल ही हुआ है, लेकिन जब कांग्रेस को पहले 10-11 साल मिले, तब भी वह भाजपा का एक बाल तक नहीं उखाड़ पाई। अब क्या कर लेंगे?”
‘राजनीतिक हताशा है खड़गे का बयान’
खड़गे के बयानों को उन्होंने कांग्रेस की "राजनीतिक हताशा" करार दिया और कहा कि देश की जनता कांग्रेस की वास्तविकता को अच्छे से जान चुकी है। “जनता अब कांग्रेस के खोखले वादों में नहीं आने वाली,” उन्होंने कहा।