Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CM साय और डिप्टी CM ट्रेन से पहुंचे अंबिकापुर, BJP के मंथन शिविर में लेंगे भाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट (अंबिकापुर) में आज से भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार रात ट्रेन से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए।


उनके साथ भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी यात्रा कर रहे हैं। यह ट्रेन यात्रा पार्टी नेतृत्व के "सादगी और ज़मीन से जुड़ाव" के संदेश को भी दर्शाती है।

यात्रा में दिखा उत्साह

मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ट्रेन में यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। सीएम साय ने कहा, “ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताज़ा कर देती है। इसलिए इस बार हमने ट्रेन से अंबिकापुर जाने का निर्णय लिया।”

मैनपाट में होगा भाजपा का 'रणनीति मंत्र'

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। शिविर में छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसद, विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं को नीति, सुशासन, जनसंपर्क और संगठनात्मक मजबूती पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि शिविर के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने अनुभव साझा करेंगे।

साय ने कहा, “यह प्रशिक्षण शिविर विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में बड़ा कदम है, जो पार्टी प्रतिनिधियों को प्रशासनिक दक्षता और जनसंवाद में सशक्त बनाएगा।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.