सरगुजा (मैनपाट)। छत्तीसगढ़ के 'शिमला' कहे जाने वाले मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आज (शनिवार) से शुरू हो रहा है। इस शिविर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के 44 विधायक, 10 सांसद और 10 मंत्री हिस्सा लेंगे।
शिविर का उद्देश्य शासन, नीति निर्माण और जनसंपर्क में जनप्रतिनिधियों की क्षमता को मजबूत करना है, जिससे भाजपा जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर सके और आगामी चुनावों में जनसमर्थन बढ़ा सके।
जेपी नड्डा विशेष विमान से पहुंचेंगे दरिमा एयरपोर्ट
जेपी नड्डा दोपहर में दरिमा एयरपोर्ट (अंबिकापुर) पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा मैनपाट रवाना होंगे। वे दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक शिविर में भाग लेंगे और फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
स्थानीय व्यंजनों से होगा स्वागत
शिविर में सरगुजा अंचल की संस्कृति और खानपान पर विशेष ध्यान दिया गया है। हर दिन स्थानीय फूड, मिलेट्स और पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। खास तौर पर लाकड़ा फूल की चटनी से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के अनुसार, नेताओं को स्थानीय स्वाद और संस्कृति से जोड़ा जाएगा।
योग, संगीत और संस्कृति का संगम
हर दिन सुबह योग सत्र, हेल्दी नाश्ता, प्रशिक्षण सेशन, और शाम को छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत, तिब्बती मंदिर और प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम तय है।
सिर्फ चुने हुए प्रतिनिधियों को बुलाया गया
यह प्रशिक्षण शिविर केवल चुनिंदा सांसदों और विधायकों के लिए आयोजित किया गया है। भाजपा का उद्देश्य है कि पार्टी के प्रतिनिधि जनता से अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ सकें और नीतियों को ज़मीन पर उतारने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
सरगुजा में आयोजन के पीछे रणनीति
सरगुजा और बस्तर जैसे क्षेत्रों पर भाजपा सरकार का विशेष फोकस है। मुख्यमंत्री पूर्व में बस्तर में भी बैठकें कर चुके हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय संस्कृति को पहचान दिलाते हैं और राजनीतिक जुड़ाव भी गहरा होता है।