रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने उन्हें भिलाई स्थित आवास से हिरासत में लेकर रायपुर की विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड मंजूर की है।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ईडी के इस कदम के बाद एक बार फिर राज्य की राजनीति गरमा गई है।
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सुबह-सुबह ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा सत्र में शामिल होने रायपुर रवाना हो गए, जबकि ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया।