रायपुर। राजधानी के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरी में भरकर पानी से भरी डबरी में फेंक देने की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शव को पत्थरों से कुचल कर पहचान मिटाने की कोशिश
24 जुलाई को ग्रामीणों ने गिट्टी खदान में पानी में तैरती बोरी को देखा। सूचना पर पहुंची एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और राखी थाना पुलिस की टीम ने बोरी से बुरी तरह सड़ा-गला शव बरामद किया। शव पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे, और चेहरे को पत्थरों से कुचलने की कोशिश की गई थी ताकि पहचान न हो सके।
मंदिर हसौद से लापता युवक के रूप में हुई पहचान
शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की गई। शरीर की बनावट, कपड़े और अन्य वस्तुओं के आधार पर मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी उर्फ मॉडल (उम्र 20 वर्ष), निवासी कायाबांधा, थाना मंदिर हसौद के रूप में हुई।
पुराने दोस्तों ने ही की हत्या, प्रेम-प्रसंग में हुआ विवाद
जांच में पता चला कि मृतक दिनेश को आखिरी बार गांव के ही साहेब दास मानिकपुरी और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा के साथ एक्टिवा में जाते देखा गया था। हिरासत में लेकर की गई कड़ी पूछताछ में दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन तीनों ने गिट्टी खदान के पास बैठकर शराब पी। इस दौरान गांव की एक लड़की को लेकर मृतक से विवाद हो गया। गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिनेश की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डालकर खदान की डबरी में फेंक दिया गया।
मामला दर्ज, वाहन और मोबाइल जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। मामले में थाना राखी में अपराध क्रमांक 122/25, धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
साहेब दास मानिकपुरी, पिता – नरेन्द्र दास मानिकपुरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी – कायाबांधा, थाना मंदिर हसौद, रायपुर
सोहन उर्फ पिंटू कंडरा, पिता – विनोद गेन्द्रे, उम्र 25 वर्ष, निवासी – कायाबांधा, थाना मंदिर हसौद, रायपुर