Asia Cup IND vs PAK : एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने शनिवार को इसकी तारीखों की आधिकारिक घोषणा की।
सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जिसकी पुष्टि सूत्रों ने की है। वहीं 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
कुल 19 मुकाबले, छह टीमें करेंगी भाग
एशिया कप के इस संस्करण में कुल 6 टीमें भाग लेंगी और 19 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दो प्रमुख स्थल होंगे – दुबई और अबू धाबी।
टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है:
भारत-पाक तनाव के चलते UAE में आयोजन
भले ही एशिया कप 2025 की मेजबानी अधिकारिक रूप से BCCI के पास है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर यानी UAE में आयोजित करने का फैसला किया गया है।
2027 तक दोनों देशों के बीच मुकाबले केवल तटस्थ मैदान पर खेले जाने की सहमति बनी है।
पिछले साल भी 2023 का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते श्रीलंका ने फाइनल सहित 9 मैचों की और पाकिस्तान ने 4 मैचों की मेजबानी की थी।
सुपर सिक्स और संभावित तीन भारत-पाक मैच
प्रसारण अधिकारों के समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। अगर दोनों टीमें सुपर सिक्स और फिर फाइनल में पहुंचती हैं, तो दर्शकों को तीन भारत-पाक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं – 14 सितंबर (ग्रुप स्टेज), सुपर सिक्स और फिर फाइनल (28 सितंबर)।