Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

टमाटर की बुवाई करने खेत गए नवविवाहित दंपती की आकाशीय बिजली से मौत

Document Thumbnail

 रायपुर। साजा ब्लॉक के ग्राम चेचानमेटा में खेत में काम कर रहे एक नवविवाहित दंपती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान भूपेन्द्र साहू (23 वर्ष) और ज्योति साहू (21 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी अभी तीन माह पहले ही हुई थी।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दंपती खेत में टमाटर की बुवाई कर रहे थे। इसी दौरान आसमान में तेज गर्जना के साथ अचानक बारिश शुरू हुई, तो वे पास की झोपड़ी में शरण लेने चले गए। तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम, मुआवजे की प्रक्रिया शुरू

हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

प्रशासन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत मद के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.