रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नया रायपुर स्थित मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में वन मंत्री और भाजपा नेता केदार कश्यप के भतीजे निलेश कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सत्यसाईं अस्पताल के पास उस वक्त हुआ जब निलेश अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई बाइक
पुलिस के अनुसार, निलेश की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि निलेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन का नियंत्रण खोना मुख्य वजह मानी जा रही है। निलेश की असमय मौत से परिवार और समर्थकों में शोक की लहर फैल गई है।