अभनपुर-पटेल होंडा अभनपुर के तत्वाधान मे आज व्यापक रूप से नगर मे जन आंदोलन चला कर नगर मे हेलमेट और सडक सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया गया इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर, होंडा मोटरसाइकिल अभनपुर के संचालक ईश्वर पटेल ने कहा हेलमेट जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों की जान बचाना है। सिर की चोटों को रोकने में हेलमेट के महत्व पर ज़ोर देकर, यह अभियान ज़िम्मेदारी से वाहन चलाने की संस्कृति बनाने का प्रयास करता है। सुरक्षित दोपहिया वाहन चलाने को बढ़ावा देने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान का समर्थन करते है यह वास्तव में एक बेहतरीन पहल है। होण्डा कम्पनी एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते, हम हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने की इस पहल का समर्थन करते हैं। इसका उद्देश्य हर संभव तरीके से दोपहिया वाहन चालकों के दृष्टिकोण में आवश्यक बदलाव लाना है - चाहे वह हेलमेट के उपयोग के लाभों के बारे में एक मज़बूत तर्क प्रस्तुत करना हो, विभिन्न स्थानों पर संदेशों के माध्यम से निरंतर अनुस्मारक देना हो, या हर कदम पर जन आंदोलन और जागरूकता अभियान चलाना हो।" होंडा सेफ्टी इंडिया मिशन के तहत पटेल होंडा के तत्वाधान में अवेयरनेस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है । परिवहन विभाग के नए अधिनियम के तहत दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठने वाले को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाना होगा इस दिशा में सभी शोरूम में आदेश जारी कर दिया गया है की गाड़ी के साथ अनिवार्य रूप से दो हेलमेट देवें ।
क्योंकि बाजार में पहले से भी बहुत गाड़ियां चल रही है उनमें जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें पूरी जानकारी दी जा रही है साथ ही साथ सड़क पर कैसे सुरक्षित रूप से चल सके इसके संबंध मे जानकारी दिया गया। इस दिशा में भी जानकारी देने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में अभनपुर थाना प्रभारी प्रेस क्लब अध्यक्ष रोहित सोनी, नारायण सोनी,कुलदीप अग्रवाल,फतीश साहू रहे। थाना प्रभारी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष ने भी उपस्थित लोगों की अपील की साथ ही उपस्थित सभी को हेलमेट गिफ्ट के रूप में पटेल होंडा के तत्वाधान में बांटा गया इस अवसर पर आसपास के ऑटो सेंटर संचालक भागवत पटेल ,ओम प्रकाश सिन्हा ,धर्मेंद्र साहू ,पंकज डोटे ,रोशन बारले, हेमंत साहू, तोरण साहू उपस्थित रहे।