रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज स्थानीय होटल में आयोजित दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के 15वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अखबार के 15 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वॉच ने निरंतर स्थानीय मुद्दों और जनसरोकार से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है, जो एक सशक्त लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है। छत्तीसगढ़ वॉच 15 सालों से शोषितों को आवाज़ को आगे लाने का और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुचाने का कार्य किया है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी ये अखबार इसी तरह कार्य करता रहेगा।
छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावना है, यहां खनिज संपदा भरपूर है, आयरन ओर, कोयला, एल्युमीनियम, सोना, डायमंड, टीन, लिथियम जैसे खनिज यहां मौजूद हैं। आज 44% भू-भाग हमारा वनों से आच्छादित है, मेहनतकश किसान भी हैं, यहां विकास की अपार संभावना है।
बस्तर में विकास की एक बड़ी बाधा थी नक्सलवाद पर हमारे जवाब वहां भी लगातार ऑपरेशन्स कर रहे हैं और लड़ रहे हैं। हमारे जवानों ने बसव राजू जैसे माओवाद लीडर को न्यूट्रैलाइस किया है जिससे नक्सलवाद की कमर टूट गई है।
नक्सल मुक्त बस्तर में भी हम विकास पहुँचा रहे हैं, बस्तर में लगातार सुरक्षा कैम्प खुल रहे हैं, नियद नेल्ला नार के माध्यम से 300 से ज्यादा गांव में हम सरकारी योजनाओं को पहुँचाने में सक्षम हो रहे हैं। हमने बस्तर ओलिंपिक कराया जिसमे 1 लाख 65 हजार लोगों ने पंजीयन करवाया। बस्तर पंडुप के भी आयोजन किया गया जिसमें 47000 लोगों ने भाग लिया। हमने शुरू से आह्वान किया कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़े और मुख्य धारा में शामिल हो, इसके लिए हम कई प्रयास कर रहे हैं जिसके कारण करीबन डेढ़ हजार लोगों ने आत्म समर्पण किया है।
नई उद्योग नीति लागू की गई है जिसमें कुछ ही महीनों में साढ़े 6 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिल है और काम शुरू हो गया है। नई उद्योग नीति में हमने निवेश से ज्यादा स्थानीयों को रोजगार को महत्व दिया है। इसके अलावा नई उद्योग नीति में महिला, दिव्यांग, ST/SC/OBC को विशेष सहायता है। एकल खिड़की के माध्यम से उद्योग लगाने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। 2 दिन पहले ही हमने 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ डॉक्यूमेंट लांच किया है। 2035 तक छत्तीसगढ़ का GSDP 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ में बड़ा निवेश होने वाला है।
उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ वॉच की स्थापना के 15 वर्ष कठिन दौर और संघर्षों से भरे रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ के हित में काम करते हुए लगातार उसका प्रसारण करना और खुद को बनाये रखना चुनौती भरा काम है जिसे छत्तीसगढ़ वॉच ने बखूबी किया है। विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के साथ छत्तीसगढ़ की जो ताकत और क्षमता है उसको एकत्रित कर एक दिशा में चलाकर हम आगे बढ़ेंगे। सब्सव ज्यादा रोजगार उद्योगों एवं रोजगारों से पैदा होता है। राज्य में निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री जी पसीना बहा रहे हैं, लगातार अलग अलग शहरों में जा रहे हैं, उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रहे हैं, और उद्योगों को अनुदान देने की शर्त यही है कि वो राज्य के कितने लोगों को रोजगार देंगे।
कार्यक्रम में CSIDC अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि हमारी औद्योगिक नीति को पूरे देश ल उद्योगपतियों ने पसंद किया है। बड़े-बड़े उद्योगपति और देश के बड़े अस्पताल अब छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं। टेक्निकल कॉलेज, टूरिज्म इत्यादि को उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ में आने वाले समय मे रोजगार, क्रय-शक्ति, और राज्य का राजस्व बढ़ेगा, जिससे हमारा राज्य विकसित बनेगा
समारोह में प्रधान संपादक श्री रामावतार तिवारी ने अखबार की यात्रा और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अखबार के डिजिटल संस्करण 'खबर चालीसा' के योगदान और सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि रामावतार- रायपुर के अलावा बिलासपुर में भी प्रकाशित कर रहे हैं अखबार, सोशल मीडिया में खबर चालीसा तेज और अग्रणी है। एक आम छत्तीसगडिया की छवि हमारे मुख्यमंत्री में है।
कार्यक्रम में प्रदेश में बढ़ते निवेश की संभावना पर चर्चा भी हुई और उपस्थित मंचस्थ अथितियों ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्रीमती स्नेहा गिरपुंजे, श्री प्रमोद द्विवेदी, श्रीमती ममता प्रमोद शर्मा, श्री अनुज गोयल, श्रीमती बेल्लारी चंद्राकर, श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमती अंजलि अग्रवाल, श्री ललित जयसिंह, श्रीमती दमयंती सोनी (कांति मौर्य जी ने उनकी तरफ से सम्मान लिया), श्री संतोष राय और श्री श्यामू शर्मा को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री अमरजीत छाबड़ा, पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, श्री सुंदरानी, श्री लाभचंद बाफना एवं छत्तीसगढ़ वॉच की टीम सहित अन्य उपस्थित थे।