Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आवास प्लस सर्वे एवं मनरेगा कार्यों का आयुक्त श्री तारण प्रकाश सिन्हा द्वारा निरीक्षण

महासमुंद-आज महासमुंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बेलसोंडा में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के आयुक्त श्री तारण प्रकाश सिन्हा द्वारा आवास प्लस सर्वे 2.0 अंतर्गत हितग्राहियों के घर जाकर चेकर वेरिफिकेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने हितग्राही कुमारी कन्नौजे के घर पहुंचकर सर्वे में आ रही समस्याओं की जानकारी ली एवं मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों में आयुक्त द्वारा स्वयं पहुंचकर जियो टैगिंग की कार्रवाई की गई। उन्होंने आवास मित्र मोबाइल एप के उपयोग और जियो टैगिंग से संबंधित विषयों पर हितग्राहियों से चर्चा की। हितग्राही उषा चंद्राकर के निर्माणाधीन आवास में जाकर प्लिंथ लेवल जियो टैग भी किया गया।

इसके अतिरिक्त श्री सिन्हा द्वारा ग्राम पंचायत के अन्य निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने हेतु निर्देश दिए गए। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत कौंदकेरा के ग्राम गढ़ाघाट में मनरेगा अंतर्गत निर्मित नर्सरी का भी अवलोकन किया। उन्होंने नर्सरी में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आगामी दिनों में वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर राज्य कार्यालय के अधीक्षण अभियंता श्री विनय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ महासमुंद श्री एस. आलोक, जनपद सीईओ श्री मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पटेल एवं जनपद पंचायत महासमुंद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.