Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद की कहानी ईदगाह, बूढ़ी काकी और पंच परमेश्वर पर बच्चे बनाएंगे चित्र

Document Thumbnail

रायपुर--जन संस्कृति मंच ( जसम ) की रायपुर इकाई और शिवम एजुकेशनल एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद जयंती के अवसर पर 31 जुलाई 2025 को स्कूली बच्चे चित्र बनाएंगे कक्षा पांच से लेकर कक्षा दसवीं तक में पढ़ने वाले बच्चे इस आयोजन में शिरकत कर सकते हैं. स्मरण रहे यह कोई चित्रकला प्रतियोगिता नहीं है, ब्लकि बच्चों के बीच मानवीय मूल्यों और संवेदना से ओतप्रोत प्रेमचंद की कहानियों को परिचित कराने की कोशिश मात्र है.जसम का मानना है कि सभी बच्चों के भीतर कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है. सभी बच्चे खास होते हैं इसलिए उनके बीच प्रतियोगिता के बजाय मानवीय मूल्यों का रोपण अनिवार्य है. प्रेमचंद की प्रत्येक रचना एक मनुष्य को और अधिक बेहतर मनुष्य बनने के लिए प्रेरित करती है.प्रेमचंद की रचनाओं से न केवल बच्चे बल्कि बड़े भी बहुत कुछ सीख सकते हैं.


कहां होगा आयोजन ? 

बच्चों को मुंशी प्रेमचंद की कहानी ' ईदगाह ' ' बूढ़ी काकी ' और पंच परमेश्वर में से किसी एक को पढ़कर उस पर चित्र बनाना होगा. यह आयोजन शिवम एजुकेशनल एकेडमी के प्रांगण में होगा जो भाटागांव रायपुर में स्थित है. पूरा एड्रेस कुछ इस तरह से हैं-शिवम एजुकेशनल एकेडमी / ढेबर सिटी मोड़ पर / अनंत्रा मार्ट के ठीक सामने, अवधपुरी भाटागांव रायपुर छत्तीसगढ़.

बच्चों को क्या करना होगा ? 

भाटागांव स्थित शिवम एजुकेशनल एकेडमी में बच्चों को 31 जुलाई को दोपहर दो बजे तक पहुंचना होगा. चित्र बनाने की समय सीमा शाम साढ़े चार बजे तक ही निर्धारित की गई है.

बच्चों को चित्र बनाने के लिए ए-3 साइज़ की वाइट ड्राइंग सीट आयोजन स्थल पर ही दी जाएगी.बच्चों को अपने साथ चित्र बनाने वाली पेंसिल / स्कैच पेन / ब्रश अथवा कलर बाक्स स्वयं लाना होगा. छोटे बच्चे अपने अभिभावक अथवा शिक्षकों के साथ ही पहुंचे तो सुविधा होगी. आयोजन स्थल में बच्चों के लिए पीने का पानी और स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी.

रजिस्ट्रेशन कराना होगा

आयोजन पूरी तरह से नि: शुल्क है. यानी किसी भी बच्चे अथवा उनके अभिभावक को रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है, लेकिन बच्चों या उनके अभिभावकों को नीचे दिए गए दो नंबरों में से किसी एक नंबर पर रजिस्ट्रेशन के लिए फोन करना आवश्यक होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान सिर्फ इतना बताना होगा कि छात्र / छात्रा कौन से स्कूल और कौन सी कक्षा में अध्ययनरत है ?

रजिस्ट्रेशन के लिए कला शिक्षिका नूतन साहू के मोबाइल नंबर 79748 29761 अथवा आफीस इंचार्ज अविनाश तेंभरे के नंबर 8823062280 पर संपर्क किया जा सकता है.रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.

एक सुविधा यह भी रहेगी

जो बच्चे आयोजन स्थल पर चित्र नहीं बना सकते हैं. अथवा उन्हें चित्र बनाने के लिए थोड़ा अधिक समय चाहिए होगा तो ऐसे बच्चे 31 जुलाई या उससे पहले भी अपने घर से चित्र बनाकर उसे शिवम एजुकेशनल एकेडमी में जमा कर सकते हैं. सभी बच्चों के चित्र आयोजन स्थल पर ही प्रदर्शित किए जाएंगे. बच्चों को चित्र पर नीचे की तरफ अपना नाम और कक्षा को अंकित करना होगा.

सहभागिता प्रमाण पत्र का वितरण

बच्चों को 31 जुलाई 2025 को ही शाम साढ़े चार बजे से छह बजे के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया जाएगा. आयोजन में देश के नामचीन लेखक-आलोचक सियाराम शर्मा, कथाकार और उपन्यासकार जया जादवानी, वंदना कुमार, रज़ा हैदरी, जावेद नदीम नागपुरी, लेखिका नीलिमा मिश्रा, रूपेंद्र तिवारी, इंद्र कुमार राठौर, समीर दीवान, चित्रकार सुनीता वर्मा, चित्रकार सर्वज्ञ नायर, अजय शुक्ला, सुनीता शुक्ला, डॉ. संजू पूनम, शायर सुखनवर, आरडी अहिरवार, मधु सक्सेना, भुवाल सिंह ठाकुर,आमिर हाशमी, अमित कुमार चौहान, सनियारा खान, मीसम हैदरी, संजीव खुदशाह, दिलशाद सैफी, सुलेमान खान, इमरान अब्बास, वर्षा बोपचे, आफ़ाक अहमद, सुमेधा अग्रश्री, सुरेश वाहने, सिरिल साइमन, नरेश कुमार साहू, नरेश गौतम, नरोत्तम शर्मा, शिवम एजुकेशनल एकेडमी की निदेशिका सुहानी शर्मा, आलिम नकवी, मौली चक्रवर्ती, डॉ.रामेश्वरी दास, शायर मुसय्यब, प्रतीक कश्यप, भागीरथी वर्मा और पत्रकार-संस्कृतिकर्मी राजकुमार सोनी विशेष रुप से मौजूद रहेंगे.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.