औरंगाबाद (बिहार)। जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने सगे फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पति की हत्या में निकला पत्नी और फूफा का प्रेम संबंध
पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय गुंजा सिंह का अपने सगे फूफा जीवन सिंह (उम्र 55 वर्ष) के साथ पिछले 15 वर्षों से प्रेम संबंध था। परिवार की इच्छा के विरुद्ध गुंजा की शादी एक अन्य युवक प्रियांशु उर्फ छोटू से करवा दी गई थी।
शादी को अभी मात्र 45 दिन ही बीते थे, लेकिन गुंजा अपने पुराने प्रेमी के साथ संपर्क में बनी रही और उसी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
25 जून को की गई हत्या
घटना 25 जून की है। मृतक प्रियांशु अपनी बहन से मिलकर ट्रेन से घर लौट रहा था। नवीन नगर स्टेशन पर उतरने के बाद उसने अपनी पत्नी को कॉल कर बाइक भेजने को कहा। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन गिरफ्तार, गहरी साजिश का हुआ पर्दाफाश
मामले की जांच में जुटी औरंगाबाद पुलिस ने जल्द ही सुराग जुटाए और खुलासा किया कि हत्या की साजिश गुंजा, उसके फूफा जीवन सिंह, और एक अन्य सहयोगी ने मिलकर रची थी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
गांव में पसरा मातम, परिजन सदमे में
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के घर मातम पसरा है और लोग इस क्रूर साजिश से स्तब्ध हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।