सुकमा/बीजापुर (छत्तीसगढ़)। सुरक्षा एजेंसियों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे की शहादत से जुड़े मुख्य नक्सली आरोपी सोढ़ी गंगा को State Investigation Agency (SIA) ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार नक्सली सोढ़ी गंगा पर IED ब्लास्ट की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है। पूछताछ में उसने बम लगाने में शामिल अन्य नक्सलियों के नाम भी उजागर किए हैं। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। SIA की पूछताछ के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान घायल
दूसरी ओर, बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में CRPF के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका बुधवार को हुआ जब जवान गश्त पर थे।
घायल जवानों को तत्काल बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बीजापुर के ASP चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि दोनों की हालत अभी स्थिर है और वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की सक्रियता तेज
इन घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे सुकमा और बीजापुर ज़ोन में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी नक्सली नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सकता है।