Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर के मेकाहारा में एक मरीज के परिजन से चोरी करने वाला आरोपी गार्ड पुलिस की गिरफ्त में

 रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला मरीज के परिजन से चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि अस्पताल का ही सुरक्षा गार्ड निकला। आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से करीब ₹26,000 मूल्य के सामान व नकदी बरामद की गई है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।


ब्लाउज में हाथ डालकर निकाला पर्स, CCTV में कैद हुई वारदात
पीड़िता नेहा सेन ने पुलिस को बताया कि उसकी मां मेकाहारा के कार्डियोलॉजी ICU में भर्ती हैं। 26 जून की रात वह अस्पताल परिसर में ICU के बाहर बरामदे में सो रही थी। सोते समय उसने अपना मोबाइल और पर्स अपने पास रखा हुआ था। करीब रात 11:30 बजे उसे एहसास हुआ कि कोई उसका पर्स निकालने की कोशिश कर रहा है।

जब नेहा हड़बड़ाकर उठी, तो उसने देखा कि सिक्योरिटी गार्ड उसका सामान लेकर भाग रहा था। घटना मेकाहारा अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।

गार्ड से बरामद हुआ मोबाइल, नकदी और पर्स
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल के ही सुरक्षा गार्ड प्रदीप सेंद्रे को गिरफ्तार किया। उसके पास से:

एक सैमसंग मोबाइल (कीमत ₹6,000)
एक रियलमी मोबाइल (कीमत ₹7,000)
और पर्स में रखे ₹13,000 नकद बरामद किए गए।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने अस्पतालों में तैनात निजी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षा मिलनी चाहिए, वहां अगर सुरक्षाकर्मी ही अपराध में लिप्त हों, तो यह व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.