रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला मरीज के परिजन से चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि अस्पताल का ही सुरक्षा गार्ड निकला। आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से करीब ₹26,000 मूल्य के सामान व नकदी बरामद की गई है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।
जब नेहा हड़बड़ाकर उठी, तो उसने देखा कि सिक्योरिटी गार्ड उसका सामान लेकर भाग रहा था। घटना मेकाहारा अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।