अगर आपने अब तक आधार e-KYC नहीं करवाई है तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन इस बार बिना e-KYC वालों को किस्त नहीं मिलेगी।
सरकार अब केवल असली और पात्र किसानों को ही योजना का लाभ देना चाहती है। फर्जी लाभार्थियों को रोकने के लिए आधार आधारित e-KYC अनिवार्य कर दी गई है। यदि आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो आपका नाम लाभार्थी सूची से हट सकता है।
📱 घर बैठे ऐसे करें e-KYC – सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में
1️⃣ PM-KISAN पोर्टल या मोबाइल ऐप खोलें।
2️⃣ ‘e-KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
3️⃣ अपना आधार नंबर दर्ज करें।
4️⃣ आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें।
5️⃣ वेरिफिकेशन पूरा होते ही e-KYC सफल मानी जाएगी।
✅ ध्यान दें: अगर आपने पहले से e-KYC करवा ली है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिनका e-KYC अधूरा है, वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि 20वीं किस्त का लाभ समय पर मिल सके।