महासमुन्द। पशु चिकित्सा कार्यालय में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी एवं भाजपा नेता शत्रुघन यादव ने उपसंचालक अजंना नायडू से मुलाकात कर पशु विभाग से संबंधित चर्चा की राठी ने उपसंचालक से योजनाओं की जानकारी ली तथा पशु अस्पताल में ओ.टीं कक्ष निर्माण की जानकरी उनके द्वारा दी गई कि शीघ्र ही पशुओं के इलाज के लिए अलग से ओ.टी. बनाया जा रहा है।
शहर में पशु मेला का आयोजन नही हो रहा है राठी नें सुझाव दिया कि विकासखण्ड स्तरीय पशु मेला का आयोजन कराया जावे उपसंचालक ने बताया कि डेयरी से संबंधित योजनाओं को पंजीकृत सोसायटी के माध्यम से दिया जाना है जो पंजीकृत सोसायटी होगें उन्हे लाभ मिलेगा इसके अलावा मुर्गी पालन की की भी जानकारी प्राप्त हुई। राठी ने अधिकारी से कहा कि पशु विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकरी ग्राम स्तर तक प्रचार प्रसार कर दिया जावे जिससे कमजोर वर्ग भी लाभ उठा पायेगें।