Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अवैध सागौन चिरान जब्ती, 5 लाख रुपये मूल्य की सागौन लकड़ी बरामद

रायपुर। वन विभाग की उड़नदस्ता दल और विशेष टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोंडागांव शहर के डीएनके कॉलोनी स्थित प्रेमनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संग्रहित सागौन चिरान जब्त की है। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी कोंडागांव के निर्देश पर, संयुक्त वनमंडलाधिकारी पश्चिम कोंडागांव उपवनमंडल के मार्गदर्शन और परिक्षेत्र अधिकारी, कोंडागांव के नेतृत्व में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णपद विश्वास पिता स्व. सुधीर विश्वास के घर पर छापेमारी के दौरान कुल 17 नग सागौन चिरान एवं एक नग सागौन लट्ठा बरामद किया गया। जब्त की गई सागौन लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये है। कार्यवाही के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन प्रारंभिक अपराध विवरण (पीओआर) क्रमांक 18487/21 दिनांक 23 जून 2025 को पंजीबद्ध कर, उसके विरुद्ध न्यायालयीन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.