Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

BIG NEWS : सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, 7 आतंकियों को मार गिराया, पाक की साजिश फेल

 भारत-पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के दौरान पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को हमारे वीर जवानों ने नेस्तनाबूद करते हुए सीमा पर 7 आतंकियों को मार गिराया। बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के इस एक्शन में सात आतंकियों को ढेर किया गया है। बीएसएफ ने अब इस एक्शन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सीमा पर मुस्तैद हमारी सेना ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया।


जानकारी मिली है कि मारे गए सभी आतंकवादी जैश—ए—मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं और सभी विदेशी आतंकी हैं। बताया गया कि 8 मई को देर रात 11 बजे के करीब मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बड़ी घुसपैठ की हलचल देखी। इसके बाद आतंकियों की इस कोशिश को नाकाम करते हुए उनपर बडा हमला किया गया। अब तक 7 शव बरामद किये गए हैं। बताया जा रहा है कि सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की इस कार्रवाई में 7 से ज्यादा कई पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं।

बीएसएफ ने अपने इस एक्शन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी जारी किया है। बीएसएफ की तरफ से इस पोस्ट में लिखा गया है कि हमने ने आठ मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दियां आपको बता दें कि घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.