IPL 2025 To Be Suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ते देखर बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया है, बीसीसीआई जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है. बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसकी मिसाइल और ड्रोनों मार गिराया. लेकिन इस हमले का असर आईपीएल पर देखने को मिला था. सीजन का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया था.
IPL 2025 को किया गया सस्पेंड
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए. जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है. वह एक के बाद एक कई नापाक हरकत कर चुका है, जिसका उसे मुंहतोड़ जवाब भी मिला है.
ऐसे में केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और स्टेकहोल्डर से सलाह लेने के बाद आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. यानी बाद में बाकी के मैचों को करवाया जाएगा. बाकी के मैच कब और कहां खेले जाएंगे, इस पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है.