Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने साराडीह में हितग्राहियों के घर पहुंचकर किया सर्वे

Document Thumbnail

 महासमुंद : विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज जिले के ग्राम पंचायत साराडीह में हितग्राहियों के घर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए मोर दुआर-साय सरकार के तहत स्वयं सर्वेक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से जानकारी ली।


सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब कोई भी पात्र व्यक्ति बिना पक्का आवास के नहीं रहेगा। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने जब हितग्राही के घर पहुंचे उनके परिवार की जानकारी ली । इस दौरान हितग्राहियों ने कहा कि उनका परिवार वर्षों से पक्के मकान का सपना देख रहा था, जो अब इस योजना के तहत पूरा होता नजर आ रहा है। उन्होंने‘आवास प्लस 2024 (2.0)’ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे किया। इस दौरान मौजूद जनपद के सी ईओ को समय सीमा में सर्वे करने के निर्देश भी दिए।



विधायक सिन्हा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को पक्का और सुरक्षित घर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कोई भी परिवार बिना पक्के मकान के न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वेक्षण के माध्यम से जो भी पात्र परिवार सामने आएंगे, उन्हें जल्दी योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इस दौरान जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी एस मंडावी,ग्राम पंचायत सरपंच भारती यादव, साजन यादव, महिलाएंऔर ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

ज्ञात है कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया था ।यह महाभियान तीन चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 15 से 19 अप्रैल के बीच जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर जाकर पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में 29 और 30 अप्रैल को सभी सर्वेक्षणों की पुष्टि, ग्राम सभा की स्वीकृति और सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.