रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिनों का मुंबई दौरा बीच में छोड़कर आज सुबह रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अपना मुंबई दौरा रद्द किया। सीएम साय आज सुबह रायपुर आने के बाद मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल हुए और उनके शव को कंधा दिया।
मुंबई के दो दिनों के दौरे पर थे सीएम
सीएम विष्णुदेव साय 23 अप्रैल को मुंबई के दो दिनों के दौरे पर रवाना हुए थे. CM ने क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं सीएम 24 अप्रैल को इंडिया स्टील 2025 के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत की खबर मिलते ही उन्होंने दौरा रद्द कर दिया.
राज्यपाल रामेन डेका ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत कई मंत्री और नेताओं ने दिनेश मिरानिया की अंतिम यात्रा से पहले श्रद्धांजलि दी.