PM Modi on Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ दुनियाभर को संदेश दे दिया है कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने का समय आ गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं साफ कह रहा हूं, जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों और हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. अब आतंकियों की बची कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.
पीएम मोदी ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को मारने वाले आतंकियों को मिटाने के साथ-साथ पाकिस्तान का नाम लिए बगैर सख्त चेतावनी दी है. पीएम ने इस बात को हिंदी में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी में भी दोहराया है, जिसका सीधा का मतलब है कि प्रधानमंत्री ने बिहार और देश के साथ-साथ दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने की है. पीएम मोदी ने पहलगाम में मरने वालों को श्रद्धांजली देकर अपना भाषण शुरू किया था और आखिर में आतंकियों के साथ-साथ उन्हें भी सख्त लहजे में बता दिया है कि उनकी सोच से भी ज्यादा बड़ी सजा दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है. सब दुखी हैं. सभी पीड़ित परिवारों के साथ देश खड़ा है. जिन परिवारजनों का इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसका प्रयास भी सरकार कर रही है. इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा, किसी ने भाई तो किसी ने अपना जीवनसाथी खोया. कोई बंगला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई मराठी, कोई उड़िया तो कोई बिहार का लाल था. ये सभी अलग अलग जगहों से थे, लेकिन उनकी मृत्यु पर महारा दुख एक जैसा है और हमारा गुस्सा भी एक जैसा है.
आतंक के आकाओं की कमर रहेगी टूटकर-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि ये हमला निर्दोष पर्यटकों पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है, जिन्होंने हमला किया है, उन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. इसके बाद जोर देकर कहा कि सजा मिलकर ही रहेगी. साथ ही कहा कि अब आतंकियों की बची कुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का काम होगा. 140 करोड़ भारतीयों के इच्छा शक्ति से आतंकियों और आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.
पीएम मोदी का दुनिया को संदेश
पीएम मोदी ने हिंदी में यह बात कहने के साथ-साथ अंग्रेजी में कही. इससे साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भरोसा दिलाने के साथ-साथ दुनिया को भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कर्रवाई करने की चेतावनी दी है. पीएम ने कहा कि दोस्तों आज हम बिहार से पूरी दुनिया को कह रहे हैं कि भारत हर आतंकी को ढूंढ निकालेगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा देंगे. हम आतंक को किसी भी हालत में नहीं सहेंगे. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने साफ कहा कि हरसंभव कोशिश की जाएगी कि न्याय किया जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर कोई जो मानवता में विश्वास करता है, हमारे साथ है. आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया. जो भी हमारे साथ है, हम उन देशों और उनके नेताओं का धन्यवाद करते हैं. शांति और सुरक्षा तेज विकास की सबसे जरूरी शर्त है. विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है.
इस तरह से साफ है कि भारत अब आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देने वालों को खैर नहीं है. इस तरह पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर साफ कर दिया है कि इस बार उसके खिलाफ ऐसे कदम उठाएं जाएंगे कि दोबारा से वो इस तरह की हरकत करने की स्थिति में भी नहीं रहेगा.