Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नवनिर्वाचित सरपंचों ने की विधायक से मुलाकात, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

 महासमुंद । महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव के नवनिर्वाचित सरपंचों ने रविवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे। चुनाव में मिली सफलता की खुशी बांटने पहुंचे सरपंचों ने विधायक का पुष्पहार से सम्मान किया।


वहीं विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी निर्वाचित सरपंचों को जीत की बधाई देकर सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी सरपंचों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। गांव से जुड़े विषय एवं विकास कार्यों के संबंध में चर्चा हुई। विधायक  सिन्हा ने सभी सरपंचों को गांवों के विकास कार्य के हर संभव सहयोग का वादा किया है। विधायक ने कहा कि हमारी पहचान गांवों से ही होती है इसलिए गांव में विकास की गति कम नहीं होनी चाहिए। सरपंचों से कहा कि आप सभी के पास 5 साल का पूरा कार्यकाल है गांव के विकास कार्यों में लग जाए।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेतागण शम्मी सलूजा, ललिता अग्रवाल सहित पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित थे। वहीं नवनिर्वाचित सरपंचों में ग्राम पंचायत पथर्री सरपंच पिंटू दीवान, सिंघनपुर की सरपंच झालबाई राय, कछारडीह सरपंच दिनेश्वर साहू, ढांक सरपंच हेमीन देवा नायक, गोंड़पाली सरपंच रितु गेंदराम दीवान और डुमरपाली सरपंच यमुना ठाकुर शामिल थीं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.