आरंग। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व समस्त ग्रामवासी भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में मातृशक्ति सम्मान 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के ग्राम सहित ग्राम के सैकड़ो महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर सीआरपीएफ कैंप भिलाई के महिला सैनिकों की वर्दी में उपस्थिति सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
ग्राम के समाजसेवी पारस साहू ने बताया पहली बार इस आयोजन में करीब 500 घरों के मातृ-शक्तियों को घर घर पहुंचकर आमंत्रित किया गया था। जिससे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका भरपूर मनोरंजन कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल रहे। उन्होंने मुख्य अतिथि के आसंदी से ग्राम वासियों व पीपला फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से मातृशक्तियो का मनोबल बढ़ता है। एक दूसरे को देखकर मातृ-शक्तियों में कुछ बेहतर करने की प्रेरणा जागृत होती है।
वहीं विशेष अतिथि के रूप में डाक्टर विजय लक्ष्मी अनंत खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग, पुराविद डाक्टर शुभ्रा रजक तिवारी, सीआरपीएफ कैंप भिलाई से डॉ इंदु वशिष्ठ, रायपुर से कवयित्री अरुणा चौहान, रायपुर से समाज सेविका अनुपमा त्रिपाठी, आरंग से अधिवक्ता रीति शर्मा सोनपीपरे, रायपुर से सीए भूमिका साहू, भिलाई से प्रधान पाठिका डार्थी तांडी, शिक्षिका तृप्ति शर्मा, चरौदा से महिला नेत्री शकुन चंद्राकर, चंदखुरी से पंडवानी गायिका प्रभा यादव, आरंग से छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस रिचा शर्मा, दुर्ग से फिल्म ऐक्ट्रेस गीतांजलि निषाद,
आरंग से गायिका जया देवांगन, रानी पद्मावती महिला संगठन आरंग से हेमलता पटेल, शैलेन्द्री धुरंधर, सावित्री जलक्षत्री, भिलाई से कृषक टीमन देवी साहू भिलाई रही।सभी ने अपने अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित उद्बोधन देते हुए आयोजन की सराहना किए।वहीं कवयित्री अरूणा ने कविता,प्रभा ने पंडवानी,जया ने गीत तथा ऋचा व गीतांजलि ने नृत्य कर लोगों का दिल जीत लिया।सभी मातृ-शक्तियों को आयोजको द्वारा तिलक, चंदन, फूल माला,आकर्षक वुमेन पट्टी व फूलो का ताज, श्रीफल,
अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र, भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर विशेषज्ञता हासिल किए हुए मातृशक्तियों को एक मंच में पाकर सभी महिलाएं काफी प्रफुल्लित व उत्साहित नजर आई।सभी अतिथियों व ग्रामीणों ने आयोजन व पीपला फाउंडेशन की पहल की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए।आभार प्रदर्शन ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गिरधारी साहू ने किया। कार्यक्रम के आयोजन व व्यवस्थापन में प्रमुख योगदान समाजसेवी पारससाहू, महेन्द्र कुमार पटेल,उमेश यादव, कुमारी जितेश्वरी,किरण साहू का विशेष योगदान रहा।
वहीं आयोजन में विशेष सहयोग आरंग के समाजसेवी सुनील नेभवानी, शिक्षिका द्वय डार्थी तांडी, प्रभा जलक्षत्री, पीपला फाउंडेशन अध्यक्ष दूजेराम धीवर, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सक्रिय सदस्य रमेश देवांगन व प्रतीक टोंड्रे का रहा। कार्यक्रम का क्रमिक संचालन महेन्द्र कुमार पटेल,अशोक साहू व गोवर्धन प्रसाद साहू का रहा।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, आसपास के ग्राम की मीतानीनों महिला संगठन की महिलाओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।