Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी से मचा बवाल ! CM साय ने कहा- यह कतई स्वीकार नहीं, प्रायश्चित करें

रायपुर : संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस सुप्रीमो और सांसद सोनिया गांधी के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने ने कहा कि “राष्ट्रपति अपने अभिभाषण के अंत में काफी थक चुकी थीं. Poor Lady , मुझे उनके बारे में काफी बुरा लगा.” सोनिया गांधी के इस बयान की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को अपने बयान के लिए प्रत्याश्चित करना चाहिए.


मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीमो और सांसद सोनिया गांधी का राष्ट्रपति के बारे में दिया बयान निहायत ही आपत्तिजनक और निंदनीय है. देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू न केवल जनजाति समाज की बल्कि समूचे देश की गौरव हैं. उन्हें गरीब और बेचारी कहना, पुअर लेडी कहना कतई स्वीकार नहीं है.

कांग्रेस कभी भी न तो जनजाति समाज को आगे बढ़ते देखना चाहती है और न ही वह यह सहन कर सकती है कि आदिवासी समाज आगे बढ़े. वह जानबूझकर कर समाज को अपमानित करती रहती है.

प्रियंका गांधी ने किया बचाव

इस विवाद पर सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी मां का बचाव किया. उन्होंने कहा, "मेरी मां 78 साल की महिला हैं. उन्होंने बस यह कहा कि राष्ट्रपति जी लंबा भाषण पढ़कर थक गई होंगी. उनका इरादा बिल्कुल भी अपमान करने का नहीं था. हम सब का सम्मान करते हैं" प्रियंका ने मीडिया पर भी बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.