Nikay Chunav Results : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में हार जीत के रूझान कुछ देर में दिखना शुरू हो जाएंगे। 15 फरवरी को प्रदेश 173 नगरीय निकायों के रिजल्ट सामने आएंगे। जनता का किस उम्मीदवार को साथ मिला है इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी। कई सीटों पर दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं धमतरी नगर निगम में मामला एकतरफा भी नजर आ रहा है।
छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के किस्तम का फैसला कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. स्थानीय निकायों के मेयर के लिए 79, पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 970, तो वहीं पार्षद पद के लिए 9,452 प्रत्याशी मैदान में हैं. मंगलवार को 173 निकायों में वोटिंग हुई. इस दौरान कुछ जगहों पर छिपटुप विवाद भी हुआ. शाम 5 बजे तक 72.19 फीसदी मतदान हुआ. तो वहीं साल 2019 में 78.48 फीसदी मतदान हुआ था. इस हिसाब से 6.29 फीसदी मतदान कम हुआ है.
जिलों में 32 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ के कुछ मतदान केंद्रों से विवाद की स्थिति बन गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और समझा कर मामला शांत कराया गया था.