CG Nikay Chunav Result 2025 : छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के किस्तम का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. काउंटिंग शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में 9 नगर निगमों में भाजपा आगे चल रही है. अंबिकापुर में डॉ. अजय तिर्की आगे चल रहे हैं.
सबसे पहले डॉक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. इधर, काउंटिंग शुरू होने से पहले कई प्रत्याशियों ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की. गरियाबंद के देवभोग नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. तो वहीं बीजापुर नगर पालिका में बीजेपी की वापसी हो गई है.
स्थानीय निकायों के मेयर के लिए 79, पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 970, तो वहीं पार्षद पद के लिए 9,452 प्रत्याशी मैदान में हैं. मंगलवार को 173 निकायों में वोटिंग हुई. इस दौरान कुछ जगहों पर छिपटुप विवाद भी हुआ. शाम 5 बजे तक 72.19 फीसदी मतदान हुआ. तो वहीं साल 2019 में 78.48 फीसदी मतदान हुआ था. इस हिसाब से 6.29 फीसदी मतदान कम हुआ है.
जिलों में 32 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ के कुछ मतदान केंद्रों से विवाद की स्थिति बन गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और समझा कर मामला शांत कराया गया था.