Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Budget 2025 Live: अगले हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा नया इनकम टैक्स बिल, जानिए निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

 Budget 2025-26 Live : आम बजट 2025 का लाल पिटारा खुल गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. इनकम टैक्स पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वित्त मंत्री के मुताबिक, इनकम टैक्स पर नया कानून बनेगा. इसके लिए अगले सप्ताह एक अलग से इनकम टैक्स बिल आएगा. निर्मला सीतारमण का आज आठवां बजट है. मोदी सरकार 3.0 का पहला.


क्या- क्या सस्ता होगा?

- बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे. चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई.
- फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई.
- जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी. कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे. इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.

बजट भाषण LIVE: वित्त मंत्री के भाषण की खास बातें

-जल जीवन मिशन का बजट आउटलेट 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया गया. नई परियोजनाओं में 10 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने के लिए संपत्ति मुद्रीकरण योजना 2025-30 शुरू की जाएगी.
-2025 में किफायती आवास की अतिरिक्त 40,000 इकाइयां पूरी की जाएंगी.
-बिजली वितरण और ट्रांसमिशन कंपनियों को मजबूत किया जाएगा
-पयर्टन बढ़ाने के लिए बुद्ध सर्किट पर जोर.
-बोध गया को विकसित किया जाएगा.
इसके साथ ही बिहार में नई नहर योजना को मंजूरी दी गई.

इनकम टैक्स पर सरकार का बड़ा फैसला

बजट भाषण के बीच बड़ी खबर सामने आई है. बजट में इनकम टैक्स पर बहुत बड़ा फैसला हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. इनकम टैक्स पर नया कानन बनेगा. इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव होगा. हालांकि, इसका टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं होगा.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.