महासमुंद : लाफिन कला में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर संगीतमय श्रीरामचरित मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो के ख्यातिप्राप्त मंडलिया अपनी प्रस्तुति देंगे ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय मंडली जय बजरंग मानस परिवार द्वारा श्रीरामचन्द्रजी के पूजा अर्चना व मानसगान कर शुभारंभ किया गया।
मंगलवार 04/02/2025 को 6 मंडलियाॅ, 05/02/2025 बुधवार को 6 मंडलियाॅ व अंतिम दिन 06/02/2025 गुरुवार के लिए 4 मंडलियो का पंजीयन हो चुका है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिराम साहू, सचिव रामजी साहू, कोषाध्यक्ष जनक राम साहू, मैनेजर संतराम साहू, संचालक गोवर्धन साहू, ग्राम समिति अध्यक्ष रामकुमार साहू, ग्राम समिति सचिव तोषकुमार साहू,नेतन पटेल, डुमन लाल साहू, झलक राम साहू , पूर्णिमा साहू,कमलेश साहू,रोशनी वैष्णव,नेहा साहू, इंदिया साहू, एवं आयोजन समिति के सदस्य हेमूराम साहू, सुखेन्द साहू, ओमप्रकाश साहू,पंचराम साहू, जीवराखन साहू,पुरानिक साहू,पवन साहू, विजय साहू, लोकू साहू, समारू विश्वकर्मा, तिलक पटेल,रोमन पटेल,अजय पटेल, प्रदीप साहू, तुकाराम साहू,धर्मेन्द्र साहू का विशेष सहयोग है। वही ग्राम वासियो ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लोगो को उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है।