PM Narendra Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका दौरे पर हैं. पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गुरुवार देर रात व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन जंग पर साफ-साफ कह दिया कि भारत तटस्थ नहीं है. भारत शांति के साथ है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर तेजी से विकास कर सकते हैं.
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि आपका आना मेरे लिए सम्मान की बात है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘पीएम मोदी का यहां आना एक बहुत बड़ा सम्मान है. वे लंबे समय से मेरे अच्छे दोस्त हैं.’ पीएम मोदी और ट्रंप की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है. इससे भारत-अमेरिका के बीच नई रक्षा रूपरेखा को मजबूत करने और व्यापार, ऊर्जा और महत्वपूर्ण तकनीक के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ने की उम्मीदें हैं. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने सभी व्यापारिक साझेदारों के लिए एक नई पारस्परिक टैरिफ पॉलिसी की घोषणा की, जिससे भारत के साथ अमेरिका के व्यापार पर भी कुछ प्रभाव पड़ सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से अवैध प्रवासियों की वापसी के सवाल पर कहा कि किसी भी देश में अवैध रूप से घुसे लोगों को वहां रहने का कानूनी अधिकार नहीं होता। जहां तक भारत और अमेरिका के बीच की बात है तो भारत केवल उन्हीं अवैध प्रवासियों को वापस लेगा जो प्रमाणित भारतीय होंगे। मगर यह बात यहीं खत्म नहीं हो जाती। हमें मानव तश्करी के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों को यहां बहला-फुसला कर लाया जाता है, वह गरीब लोग होते हैं। उन्हें सपने दिखाए जाते हैं। यह उनके साथ भी अन्याय है। इसलिए इस तरह की मानव तस्करी के खिलाफ भी काम करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मानव तस्करी के इस नेटवर्क को खत्म करने में राष्ट्रपति ट्रंप भारत का पूरा सहयोग करेंगे।
आतंकवाद पर भी बरसे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। आतंक से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे। मुझे खुशी है कि भारत में 26/11 हमले के आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को राष्ट्रपति ट्रंप ने मंजूरी दी है। इसके लिए मैं ट्रंप का आभारी हूं। हमारी अदालतें उसे न्याय के कटघरे में लाएंगी। हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को आकार दे सकता है।
ट्रंप से मिलने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइक वॉल्ट्ज, राष्ट्रीय खुफिया डायरेक्टर तुलसी गबार्ड, अरबपति एलन मस्क और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी से अलग-अलग बातचीत की. पीएम मोदी ने बुधवार शाम (भारत में गुरुवार सुबह) को फ्रांस की यात्रा समाप्त करने के बाद वॉशिंगटन डीसी की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की.