रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11:30 बजे राजधानी रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम कोनपारा में आयोजित खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, वे शाम 4 बजे वापस राजधानी रायपुर लौटेंगे।
उन्होंने कहा, “राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीर सैनिकों को हम नमन करते हैं और उनके साहस व बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।” मुख्यमंत्री के इस बयान ने पुलवामा के शहीदों को याद कर देश के प्रति उनकी निष्ठा और सम्मान को व्यक्त किया है।