Delhi Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सत्ता का उलटफेर होता दिख रहा है. दिल्ली में भाजपा की जीत की आहट सुनाई दे रही है. 70 सीटों के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है. अगर यही रुझान रिजल्ट में तब्दील होते हैं तो इसका मतलब है कि भाजपा 27 साल का सूखा खत्म कर रही है.
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. नई दिल्ली सीट से अभी खुद अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. उनके साथ-साथ मनीष सिसोदिया और आतिशी भी पीछे चल रही हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों के रुझान आ गए हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए. आज यानी 8 फरवरी को वोटों की गिनती हो रही है.
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी सीटों पर काउंटिंग हो रही है. अब तक के रुझानों से साफ दिख रहा है कि दिल्ली के दंगल का असली सिकंदर भाजपा ही है. यहां बताना जरूरी है कि एग्जिट पोल में दिल्ली में भाजपा सरकार की भविष्यवाणी की गई है.