रायपुर : छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के खंडुपारा क्षेत्र स्थित गगन मोटर्स में सेंध लगाकर सात लाख रुपये की चोरी करने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
चोरी को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान किया और वहां जमकर पैसे खर्च किए। कुंभ मेले में उन्होंने लगभग दो लाख 27 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने उनके पास से शेष धनराशि बरामद कर ली है। इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड गगन मोटर्स का ही कर्मचारी रितेश उके था।
वारदात की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। चूंकि रितेश उके को मालूम था कि शो-रूम के गल्ले में बड़ी राशि रखी हुई है, उसने चोरी की योजना बनाई। 25 जनवरी को उसने अपने दोस्त शाहिद और आकाश लाउत्रे को इस पैसे के बारे में बताया और चोरी की योजना तैयार की। इसके बाद इन तीनों ने दो नाबालिगों को भी इसमें शामिल कर लिया।
सभी आरोपी पूर्व योजना के अनुसार गगन मोटर्स के पीछे की दीवार से सेंध लगाकर अंदर घुसे और गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हो गए।
रकम को आपस में बांटने के बाद सभी प्रयागराज के कुंभ मेले में पहुंचे, जहां उन्होंने घूमने-फिरने और मौज-मस्ती में पैसे खर्च किए। इसके बाद नागपुर जाकर उन्होंने चोरी के पैसे से शराब, नशाखोरी और अन्य शौक पूरे किए, जिससे लगभग दो लाख 27 हजार रुपये खत्म हो गए।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इस दौरान इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय आकाश लाउत्रे, 27 वर्षीय शाहिद खान और 36 वर्षीय रितेश उके ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लाख 73 हजार रुपये बरामद किए हैं, साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई मोपेड और पांच मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।