रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम नवाडीहकला के पियारटोली में एक वृद्धा के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी को शक था कि मृतका उसके परिवार पर जादू-टोना की है और इसी वजह से उसके दो बच्चों की मृत्यु तथा एक बच्चे की आंख खराब हो गई है। बस इसी रंजिशवश उसने नुकीली लकड़ी से पहले मृतका की एक आंख फोड़ी, फिर ईंट से सिर व चेहरे पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम नवाडीहकला पियारटोली निवासी कलेश्वर नाग 18 फरवरी को अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने उसे लेकर अंबिकापुर गया था। इधर उसकी सास तिलासो नाग पति स्व. लहडु़ 65 वर्ष घर में अकेली थी। इसी बीच 24 फरवरी को गांव की मितानिन सीमा कुजूर ने कलेश्वर को फोन कर बताया कि तुम्हारे सास की मृत्यु हो गई है।
इस पर वह घर लौटा तो सास घर के अंदर कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके सिर पर चोट के निशान थे। उसने मामले की सूचना चांदो थाने में दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर खोजबीन में जुट गई।