Russia Ukraine War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफतौर पर कहा है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की बात को भूल जाना चाहिए। बुधवार को अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप ने यूक्रेन और यूरोपीय संघ (EU) पर आक्रामक रुख अपनाया। EU आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस संगठन को अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए ही बनाया गया था। यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी भी यूरोप को ही देनी चाहिए, ये अमेरिका की जिम्मेदारी नहीं है। ट्रंप का ये बयान जेलेंस्की के अमेरिकी दौरे से ठीक पहले आया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका पहुंचकर डोनाल्ड ट्रंप से मिल सकते हैं। इस दौरान वह यूक्रेन के खनिज संसाधनों तक अमेरिका को पहुंच देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के समय दी गई सहायता के लिए यूक्रेन से मुआवजे की मांग की है।
यूक्रेन युद्ध की वजह नाटो: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यूक्रेन को नाटो के बारे में भूल जाना चाहिए। मुझे तो लगता है कि यही (नाटो) इस पूरे युद्ध के शुरू होने की वजह है। मैं यूक्रेन को कोई सुरक्षा गारंटी नहीं देने वाला हूं। हम यूरोप से ऐसा करवाएंगे।' ट्रंप ने जेलेंस्की के अमेरिकी दौरे की पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति शुक्रवार को आ रहे हैं।