CG Nikay Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर एक मतदाता की मृत्यु हो गई। धमतरी के नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 में वोट डालने पहुंचे कुंजबिहारी अचानक बेहोश हो गए। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक आशंका के अनुसार, यह घटना हार्ट अटैक के कारण हुई हो सकती है।
राज्य में मतदान की गति पर नजर डालें तो सुबह 10 बजे तक 15% वोटिंग दर्ज की गई थी। इस बीच, रायपुर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। कांग्रेस की उम्मीदवार दीप्ति दुबे ने भी मतदान किया। वहीं, रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक के मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला।
इस दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी सामने आईं। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में कई मतदान केंद्रों पर मशीनों में खराबी के कारण मतदान बाधित हुआ। इससे पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670, जो सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में स्थित है, वहां ईवीएम में खराबी के चलते मतदान शुरू नहीं हो सका। इसी तरह, भाटागांव स्कूल में भी कई बूथों पर मशीनें खराब होने की सूचना मिली है।