CG Nikay Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग जारी है। इस दौरान प्रदेश के दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राजधानी रायपुर में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सपरिवार वोट डाला तो मुंगेली में राज्य के डिप्टी सीएम अरूण साव ने लाईन में लगकर पूरे परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी तरह से राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो बीजेपी अध्यक्ष ने जगदलपुर में सपरिवार मतदान किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश वासियों से की मतदान करने की अपील
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। आज राजधानी रायपुर में उन्होंने राजधानी रायपुर में सपरिवार पहुंच कर मतदान किया और प्रदेश के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में निकलकर मतदान करने की अपील की।
अजय सिंह ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार बल्कि एक प्रमुख कर्तव्य भी है। इसलिए घरों से निकलकर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान जरूर करें।
वहीं लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने सपत्नीक फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।
गौरतलब हो कि आज प्रदेश के दस नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।