CG Nikay Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मैं नगरीय निकाय के सभी मतदाताओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे अपने शहर के विकास के लिए मतदान आवश्य करें। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायती राज का चुनाव है और वो तीन चरणों में संपन्न होगा। बहुत अच्छी स्थिति है। मैंने पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया है।
महाकुंभ में स्नान को लेकर विष्णु देव साय ने कहा कि 13 तारीख को मंत्री, विधायक के साथ कुछ कांग्रेस के विधायकों ने भी जाने की सहमति दी है. सब मिलकर महाकुंभ जा रहे हैं. ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता है. 144 साल बाद ऐसा शुभ अवसर आया है.
मुख्य सचिव जैन ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए देवेंद्र नगर रायपुर स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।