महासमुंद। आज मौनी अमावस्या के अवसर पर बीटीआई रोड स्थित विधायक कार्यालय के पीछे विशाल मेगा मार्ट परिसर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा परिवार द्वारा एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह निर्धारित समय पर रुद्राभिषेक शुरू होगा, इसके बाद हवन पूजन होगा और अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बता दें कि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा परिवार द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण मास में एक माह का का महारुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस पावन अवसर पर नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं और पुण्यलाभ प्राप्त करते हैं।
इस बार मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक शुरू होगा, पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक संपन्न करवाया जाएगा। इसके पश्चात हवन पूजन का आयोजन होगा। अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।