Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कलेक्टर ने झारमुड़ा धान खरीदी केंद्र के संबंध में कार्रवाई के दिए निर्देश

समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और बारदाना प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश


महासमुंद : कलेक्टर विनय लंगेह ने धान खरीदी केंद्र में झारमुड़ा में जांच प्रतिवेदन के आधार पर पाए गए अनियमितता में सलंग्न दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने उपायुक्त सहकारी संस्थाएं, महासमुंद को इस संबंध में आदेश दिए हैं।

नायब तहसीलदार, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक पिरदा, मंडी सुपरवाइजर, मंडी उप निरीक्षक के द्वारा 24 जनवरी 2025 को धान खरीदी केन्द्र झारमुड़ा की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र में 23 जनवरी 2025 तक की खरीदी की स्थिति में ऑनलाईन पोर्टल समिति माड्यूल की रिपोर्ट अनुसार 15041.20 क्विंटल (37,603 बोरी) धान खरीदी किया गया है तथा मौके पर भौतिक सत्यापन में 14666.00 विंवटल (36665 बोरी) धान मौके पर पाया गया जिसमें खरीदी की गई धान एवं मौके पर प्राप्त धान बोरी में 375.20 क्विंटल (938 बोरी) की कमी पाया गया।

जांच करते समय देखा गया कि खरीदी किए हुए बोरी में समिति की मार्किंग भी नहीं कराई गई है, जांच में यह भी पाया गया कि सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में नहीं था जिसे बाद में चालू किया गया था। उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह तथ्य संज्ञान में आता है कि वर्तमान में उपलब्ध धान की मात्रा/बारदानों की संख्या (ऑनलाईन रिपोर्ट) एवं भौतिक रूप से गणना उपरांत पाये गए धान की मात्रा / बारदानों की संख्या में 375.20 क्विंटल /938 नग बारदाने का अंतर है जो धान उपार्जन में बोगस एन्ट्री प्रतीत होता है। अतः जांच प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि गंभीर अनियमितता की गई है।

कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर धान उपार्जन केन्द्र झारमुड़ा में शासन की धान उपार्जन नीति के अवहेलना कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कठोर अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्यवाही कर अवगत कराने निर्देश दिए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.