Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कुसुम लोहा फैक्ट्री एक्सीडेंट: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राखड़ के मलबे में फंसे 3 शव निकाले

 रायपुर : प्रदेश के मुंगेली जिले के सरगांव ग्राम पंचायत के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार दोपहर गिरे साइलो ( साइलो एक स्टील कंटेनर होता है) को शुक्रवार देर रात को बड़े क्रेन से हटा लिया गया. लगभग 40 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में साइलो हटाने के बाद राख के मलबे में फंसे 3 शव निकाले गए हैं. जिससे इस हादसे में अब मृतकों की संख्या 4 हो गई है.


मुंगेली में साइलो ढहने से 4 मजदूरों की मौत: मलबे से निकाले गए तीन मृतकों की पहचान अवधेश कश्यप, तागा जांजगीर चांपा निवासी, प्रकाश यादव अकोली बलौदाबाजार, जयंत साहू निवासी जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया है. इससे पहले गुरुवार को मनोज कुमार नाम के मजूदर की मौत इलाज के दौरान हो गई थी.

कलेक्टर राहुल देव ने कहा तीसरी बार में मिली सफलता

कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि 40 घण्टे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दो बार असफलता भी मिली, उसके बाद भी हमने हार नही माना,और आखिरकार तीसरी बार में सफलता मिली. उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उप मुख्यमंत्री साव ने जताया दुख

वहीं देर रात मौके पर पहुँचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस घटना को लेकर दुःख जताया,और कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सरकार ने मामले में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. एफआईआर दर्ज हुई है, आगे और भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों के साथ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार और फैक्ट्री प्रबंधक के द्वारा हर संभव आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.