रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1997 बैच के IAS सुबोध कुमार सिंह राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. सुबोध को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
सुबोध कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अफसर हैं। वो छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस हैं। रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं। हाल ही में केंद्र सरकार में स्टील मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी और वित्तीय सलाहकार के पद पर थे। राज्य सरकार के अनुरोध पर वो केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस छत्तीसगढ़ लौटे हैं।
शाह के दौरे के बाद वापसी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हालिया दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. उनके दौरे के खत्म होने के बाद ही सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ भेजा गया. शाह के दौरे के तुरंत बाद ही आदेश जारी किया गया और केंद्र ने उन्हें रिलीव कर दिया. आदेश निकलते ही एक दिन बाद ही सुबोध सिंह छत्तीसगढ़ पहुंच गए.